उल्हा स न ग र. कोरोना जैसी गंभीर बीमारी फैले नही इसके लिए महाराष्ट्र शासन ने रोग प्रतिबंधक कायदा लागू किया है जिसमें जीवनावश्यक वस्तूंओ की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकान कारखाने बन्द करने का आदेश दिया है। इस आदेश का उलंघन कर दुकान व होटल खुली रखने करने वाले चाय, मटन,फरसाण की विकेताओ पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। वही शनिवार को राकांपा द्वारा आयोजित पार्टी प्रवेश अयोजन को अभयदान दिये जाने को लेकर प्रशंसान पर शहर वाशीओ में नाराजगी देखने को मिल रही है।कोरोना वायरस के पसरू रोकने के लिए अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रखने का आदेश महाराष्ट्र शासन ने दिया है। इसके बायजुड़ उल्हासनगर व अम्बरनाथ में कई दुकानें शनिवार के दिन बेधकड चालू थी। इन दुकानो पर भारी भीड़ होने की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके उपरांत पुलिस ने उल्हासनगर - 5 ओ टी सेक्शन परिसर में नरेश बाबूलाल तन्ना ( 51 ) को महादेव फरसाण मार्ट नामक दुकान रात 8 बजे खुला रखा हुआ था ।उसी प्रकार इसी परिसर के स्वामी शांतीप्रकाश आश्रम रोड के पास डिस्को टी मार्ट ने भी चाय की दुकान खुली हुई थी। दोनो के खिलाफ हिललाईन पुलिस में शिकायत के बाद दुकानदार प्रकाश सहजुलाल सचदेव (39) के खिलाफ मामला दर्ज किया। उल्हासनगर – 5 मठ मंदिर करीब बालाजी टी नामक दुकान के मालिक पर दुकान खोलकर रखने मनीष हरचंददास गरेला ( 27 ) पर मामला दर्ज किया। अंबरनाथ (प) के शिव मार्केट परिसर में ओ के मटण शॉप पर भी कानून का कानून का उलंघन करने पर अंबरनाथ पुलिस ने आरोपी दुकानदार इम्तियाज हुसेन शेख ( 42 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही पुलिस की इस दोहरे नीति को लेकर शहरवासियों वाशी अचरज व्यक्त कर रहे हैं। कि शनिवार को राकांपा की तरफ से उल्हासनगर भाटिया चौक के कार्यालय पार्टी प्रवेश का कार्यक्रम का अयोजन किया गया जहाँ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे|जिस पर पुलिस कार्यवाही करने से बच रही है।
उल्हासनगर, अंबरनाथ शहर के दुकांदारो पर पुलिस की कारवाई