उल्हासनगर पूर्ण रूप से बंद

उल्हा स न ग र. देशभर में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा श्जनता कयूंश् लगाने की अपील पर उल्हासनगर शहर वासियो ने इसे पूर्ण सफल पर सहयोग दिया |पहली बार उल्हासनगर कोरोना बिमारी को भगाने के लिये सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक अपने घरों में रहें जैसे ही घड़ी की सुई ने शाम 5 बजने का संकेत दिया, मनपाकर्मियों सहित शहर वासियो अपने घरों के दरवाजे बालकनी या छत से ताली,घण्टा,थाली बजाकर उन लोगों का अभिवादन किया जिन लोगो ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगो से अपील की थी की जनता 22 मार्च रविवार को अपने घरों में रहकर जनता कयूं का हिस्सा बने। इस श्जनता कर्पूर को लेकर एडवायजरी भी जारी की थी। इस अपील के मद्देनजर रविवार को व्यापारिक शहर उल्हासनगर मानो जैसे पूर्ण रूप से थम गया,सबसे भीड़भाड़ इलाका माने जाने वाला नेहरू चौक का कपड़ा बाजार,शिवाजी चौक,17 सेक्शन, नेताजी चौक,ओटी सेक्शन, फरवर लाइन ,गोल मैदान परिसर पूर्ण रूप से बंद था। लोग अपने घरों में रहकर कोरोना भगाओ अभियान का हिस्सा बन श्जनता कर्पूर का पालन किया। शाम 5 बजे मपश्यामियो सहित चावला फाटक परिसर 17 सेवर मनपा मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर मनपाकर्मियों सहित चोपड़ा परिसर,दशहरा मैदान, कवाराम चौक, ओटी सेक्शन, शहद फाटक परिसर 17 सेक्शन सहित शहर के अन्य भागों में शहर वाशियो ने कोरोना को देश भगाओ अभियान का हिस्सा बनते हुए अपने इमारत के बालकनी,छत से छत से ताली,घण्टा,थाली ,ढोल , शंख बजाकर उन लोगों का अभिवादन किया जिन लोगो ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। वही इस संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तेद दिखी सुबह से देर रात भिती तक अपनी ड्यूटी कोरोना से बेखौफ होकर निभाई।